श्री पी. उदयकुमार, निदेशक (यो. एवं वि.) ने तीसरे वार्षिक एमजीओ उद्योग सहयोग सम्मेलन-एमीकॉम 2017 को संबोधित किया और `रक्षा विनिर्माण में एमएसएमईज को बढ़ावा देने के लिए हाल ही के नीतिगत उपाय` विषय पर व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन मास्टर जनरल आर्डिनेंस, इंडियन आर्मी के साथ मिलकर कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) द्वारा किया गया। श्री सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, अपर सचिव तथा विकास आयुक्त, एमएसएमई मंत्रालय ने इस कार्यक्रम का उदघाटन किया।
अद्यतनीकरण : 10.08.2017 |