परिवर्तन जन कल्याण समिति, दिल्ली द्वारा कौडेकनाल, तमिलनाडु में आयोजित अखिल भारतीय हिन्दी कार्यशाला एवं संगोष्ठी में निगम को राजभाषा हिन्दी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए ‘’राजभाषा हिन्दी कार्यान्वयन रत्न’’ सम्मान प्रदान किया गया।
परिवर्तन जन कल्याण समिति, दिल्ली द्वारा कौडेकनाल, तमिलनाडु में आयोजित अखिल भारतीय हिन्दी कार्यशाला एवं संगोष्ठी में निगम को राजभाषा हिन्दी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए ‘’राजभाषा हिन्दी कार्यान्वयन रत्न’’ सम्मान प्रदान किया गया।
|
नेशनल एस सी एस टी हब कार्यालय ,लुधियाना द्वारा जम्मू (J&K) में नेशनल एस सी एस टी हब योजना का जागरूकता कार्यक्रम
इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स फॉर अफ्फर्मटिव एक्शन द्वारा आयोजित MSME INTERACTION MEET ON GOVT. POLICIES में नेशनल एस सी एस टी हब कार्यालय ,लुधियाना द्वारा नेशनल एस सी एस टी हब योजना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाI
|
दिनांक 13 सितम्बर, 2019 को विश्व हिन्दी परिषद द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेालन - 2019 में ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड मुख्य कार्यालय, नई दिल्ली को राजभाषा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दिनांक 13 सितम्बर, 2019 को विश्व हिन्दी परिषद द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन - 2019 में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड मुख्य कार्यालय, नई दिल्ली को राजभाषा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार श्रीमती मृदुला सिन्हा, राज्यपाल, गोवा द्वारा श्री पी. उदयकुमार, निदेशक (यो. एवं वि.) एवं श्री गौरांग दीक्षित, निदेशक (वित्त) को प्रदान किया गया।
|
दिनांक 13 सितम्बर, 2019 को विश्व हिन्दी परिषद द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेालन - 2019 में ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड मुख्य कार्यालय, नई दिल्ली को राजभाषा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दिनांक 13 सितम्बर, 2019 को विश्व हिन्दी परिषद द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेालन - 2019 में ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड मुख्य कार्यालय, नई दिल्ली को राजभाषा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार श्रीमती मृदुला सिन्हा, राज्यपाल, गोवा द्वारा श्री पी. उदयकुमार, निदेशक (यो. एवं वि.) एवं श्री गौंराग दीक्षित, निदेशक (वित्तु) को प्रदान किया गया।
|
एन.एस.आई.सी तकनीकी सेवा केन्द्र, नीमका फरीदाबाद मे दिनांक 21.05.2019 को “आतंकवाद विरोध दिवस” का आयोजन किया गया।
एन.एस.आई.सी तकनीकी सेवा केन्द्र, नीमका फरीदाबाद मे दिनांक 21.05.2019 को “आतंकवाद विरोध दिवस” का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर प्रधान कार्यालय द्वारा दि गई शपथ सभी कर्मचारीयो,फैकल्टीज एवं गवर्नमेंट मॉडल संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद से आये हुए छात्र एवं छात्राओ द्वारा ग्रहण की गयी।
|
अपर सचिव एवं विकास आयुक्त (एमएसएमई) श्री राम मोहन मिश्रा ने एनएसआईसी के सीएमडी का अतिरिक्त कार्यभार संभाला।
श्री राम मोहन मिश्रा, अपर सचिव एवं विकास आयुक्त (एमएसएमई) द्वारा एनएसआईसी के सीएमडी के रूप में अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने पर एनएसआईसी परिवार ने उनका स्वागत किया।
|
एनएसआईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद पर नवनियुक्त श्रीमती उषा सुरेश, आईईएस का एनएसआईसी में स्वागत।
श्रीमती उषा सुरेश, आईईएस ने 18 फरवरी, 2019 को एनएसआईसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद पर कार्य ग्रहण किया।
|
सीएमडी, एनएसआईसी ने मुम्बई जोनल कार्यालय (पश्चिम) के कार्य निष्पादन की समीक्षा की।
सीएमडी, एनएसआईसी श्री सुधीर गर्ग के हाल ही के मुम्बई दौरे के दौरान जोनल कार्यालय (पश्चिम) के कार्य निष्पादन की समीक्षा की और वर्ष 2018-19 में उत्तम कार्य निष्पादन करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
|
लोक उद्यम विभाग और फिक्की के सहयोग से एमएसएमई मंत्रालय ने सीपीएसईज स्टेक होल्डरों के साथ बैठक की।
लोक उद्यम विभाग और फिक्की के सहयोग से एमएसएमई मंत्रालय ने सीपीएसईज स्टेक होल्डरों के साथ 5 फरवरी, 2019 को बैठक की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरूण कुमार पण्डा, सचिव, एमएसएमई ने की।
|
उधमियो को दी राष्ट्रीय लघु निगम लिमिटेड की विभिन्न योजनो की जानकारी
जोधपुर,13 फ़रवरी 2019 I जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय लघु निगम लिमिटेड के सयुक्त तत्वधान में कार्यशाला आयोजित की गयी I
|
कोटा में पुरशार्थ भवन एसोसिएशन हॉल में दिनांक 05/02/2019 को एक दिवसीय अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के उधमियों हेतु वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम
कोटा में पुरशार्थ भवन एसोसिएशन हॉल में दिनांक 05/02/2019 को एक दिवसीय अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के उधमियों हेतु वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन, रावतभाटा राष्ट्रीय लघु उधोग निगम , जयपुर एंवम एम. एस एम ई डीआई जयपुर किया गया
|
श्री पी. उदयकुमार ने इंडिया स्टील एक्जीबिशन, 2019 के उदघाट्न समारोह में भाग लिया
निगम के (निदेशक यो. एवं वि.) श्री पी. उदयकुमार ने मुम्बई एक्जीबिशन सेंटर, गोरेगांव, मुम्बई में 22 जनवरी से शुरू होने वाली इंडिया स्टील एक्जीबिशन, 2019 के उदघाट्न समारोह में भाग लिया।
|
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने मतदाता दिवस की शपथ दिलाई
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री सुधीर गर्ग ने निगम मुख्य कार्यालय, नई दिल्ली के मतदाताओं को शपथ दिलाई इनके साथ निदेशक (यो. एवं. वि.) श्री पी. उदयकुमार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ के समय उपस्थित रहे।
|
|