एनएसआईसी (चैन्नई) द्वारा डिक्की के सहयोग से एससी/एसटी उद्यमियों के लिए जीएसटी के बारे में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एनएसआईसी के जोनल महाप्रबन्धक श्री विद्या सागर, डिक्की के अध्यक्ष, श्री जी.पी. लेनिन, डिक्की के सचिव, श्री एन. थमिझाझागन, तमिलनाडु सरकार की अपीलीय उपायुक्त, कमर्शियल टैक्स, सुश्री एन. जानकी, परामर्शदात्री श्रीमती सुमति मोहन और एनएसआईसी (चैन्नई) के शाखा प्रमुख श्री आर. श्रवणकुमार भी उपस्थित थे।
अद्यतनीकरण : 14.08.2017 |